कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत अभयर्थी को ऑनलाइन सत्यापन की सुविधा प्रदान की गयी है। जिसे अभ्यर्थी निर्देशानुसार सम्पन्न करें। सामान्य स्थिति होने पर जब विश्वविद्यालय में कक्षाओं का संचालन होगा या विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक होने पर वह अपने संकाय में अपने समस्त अभिलेख/प्रमाण पत्र की छायाप्रति जमा कर सकेंगे।
राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मा. लालजी टंडन के निर्देशानुसार Covid-19 से बचाव हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों को ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न संचार माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
आपदा राहत कोष हेतु विश्वविद्यालय के प्रत्येक शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन दिया है तथा निर्देशानुसार अपना यथेष्ट योगदान दे रहे हैं।
Covid-19 से बचाव के लिये:
• लाकडाउन का पालन करें
• सामाजिक दूरी बनायें रखें
• हाथ बार बार साबुन या हैण्ड वाश से धोयें
• मुंह और चेहरे को छूने से बचे
•डाक्टर की सलाह पर ही दवा लें
• अफवाहों पर विश्वास न करें
• कोरोना से सम्बन्धित जानकारी हेतु सरकारी बेबसाइट को देखें और सोशल मीडिया पर केवल प्रमाणिक जानकारी ही अपने सम्पर्कों में प्रसारित करें
• विस्तृत जानकारी के लिये विवि की वेबसाइट http://gramodayachitrakoot .ac.in को देखें
प्रो. नरेशचन्द्र गौतम,
कुलपति
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट
With the outbreak of Coronavirus spreading across the country, many celebs from the entertainment industry have come forward to spread awareness on the preventive measures. They are not only spreading awareness but also doing their bit in following the basic precautions like wearing a mask during the shoot hours.