DDUKK


Deen Dayal Upadhyaya Kaushal Kendra (DDUKK)

दीनदयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर में 100 विश्वविद्यालयों व तकनीकी संस्थानों में दीनदयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र खोलकर स्नातक व परास्नातक स्तर की शिक्षा को व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ने का निर्णय लिया है, जिससे छात्र परम्परागत विषयों के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर अपनी कुशलता को बढ़ा सकें व समाज के लिए उपयोगी हो सकें तथा अध्ययन पश्चात रोजगार प्राप्त कर सकें।

राष्ट्रऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख की प्रेरणा से स्थापित महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सतना (म.प्र.) अपने स्थापना काल से ही व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है, इसी कारण इस विश्वविद्यालय में भी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की वित्तीय सहायता से दीनदयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र की स्थापना की गई है।

कौशल केन्द्र के पाठ्यक्रम

राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप कौशल केन्द्र में एक वर्षीय डिप्लोमा, दो वर्षीय उच्च डिप्लोमा, तीन वर्षीय स्नातक बी. वॉक. (B. Voc.) व दो वर्षीय परास्नातक एम. वॉक. (M. Voc.) के पाठ्यक्रम संचालित हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में 01-06 माह के लघु अवधि के पाठ्यक्रमों का संचालन भी किया जा रहा है। सभी पाठ्यक्रम सेमेस्टर व क्रेडिट आधारित है।