महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सतना (म.प्र.)

दिनांक: 01.07.2019
प्रवेश सूचना ;सत्र 2019-20द्ध
विश्वविद्यालय में सत्र 2019-20 हेतु प्रवेश विभिन्न संकायों के पाठ्यक्रमों में संलग्न सूची अनुसार अभ्यर्थियों को अस्थायी (Provisionaly) रूप से प्रवेश हेतु अर्ह घोषित किया जाता है। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी संबंधित संकाय में दिनांक 04 जुलाई से 08 जुलाई, 2019 तक परामर्श कार्यक्रम (ब्वनदेमसपदह) में उपस्थिति होकर प्रवेश लेवें। पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित शुल्क तथा समस्त अभिलेखों (मूल व छायाप्रति) को साथ लाना अनिवार्य है।
डण्ैबण्;।हण्द्ध पाठ्यक्रम में दिनांक 27.06.2019 को सम्पन्न हुई प्रवेश परीक्षा में संलग्न सूची अनुसार अभ्यर्थियों को अस्थायी (Provisionaly) रूप से प्रवेश हेतु अर्ह घोषित किया जाता है। वरीयता सूची के अनुसार सफल अभ्यर्थियों के विषय आवंटन दिनांक 15.07.2019 को तथा प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का विषय का आवंटन एवं प्रवेश दिनांक 16.07.2019 को रिक्त स्थान होने पर वरीयता सूची अनुसार होगा।
सूची (संकायवार तथा पाठ्यक्रमवार)
अध्यक्ष
प्रवेश समिति ;सत्र 2019-20द्ध

नोट - प्रवेश प्रक्रिया के समय निम्नलिखित दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से लेकर आयेंः

  1. मध्य प्रदेश के मूल/स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों को निवास प्रमाण पत्र।
  2. डण्ैबण्;।हण्द्ध के छात्रों को छोड़कर प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई, 2019 तक है।
  3. प्रवेश के समय पंजीयन आवेदन फार्म की प्रति - 01, मूल प्रमाण पत्रों (हाईस्कूल से लेकर अंतिम डिग्री तक) की छायाप्रति-02 सेट, पासपोर्ट साइज के 02 फोटो एवं आधार कार्ड की फोटोप्रति जमा करना अनिवार्य होगा।